#१. मेरी बुद्ध बोध कहां से आती है :माँ सरस्वती मेरे भीतर बस्ती हैं - Intellect Sheath हिन्दी #१


I am Blessed Light of God 🙏☀️🙏
मैं हूँ सौभाग्य शक्ति ज्योत सर्वदा आदि शक्ति पराशक्ति पारब्रह्म शक्ति की 🙏☀️🙏
ॐ गं गणपतये नमः 
I am a Blessed Birth enjoying the Festival called Me and becoming an offering to my God as this Letter of Gratitude every day in every way. Thank YOU GOD for giving me Happy Birth 🙏

ॐ नमः शिवाय नमो दुर्गे नमो दुर्गे ।। 

मैं सौभाग्य जन्म हूँ। आनंदित उत्सव मैं, मेरे उत्साहित जन्म, को अनंत काल तक का धन्य भाव है।।।। ।
माँ जननी आदि शक्ति को समर्पित धन्यभाव की अमृत महोत्सव के व्यवहार बन आने की आत्मा पत्रिका में, मैं प्रति पल प्रकाशित प्रकाश हूं - - - - - -
।।।। मैं तेरी हूँ एक ओम पारब्रह्म शक्ति प्रति पल।।।।। 
🙏🎉☀️🎉🙏

ॐॐॐ ॐॐॐ ॐॐॐ 

मेरी माँ सरस्वती कहाँ बस्ती हैं भीतर मेरे?
असीम प्रेम लय से गुरु मैया के पास गए राह पाने। फिर तुरंत गुरु मैया, अपने मायके गईं, राह पकड़ कर लाने के लिए। फिर मायके से हो हल्ला हर्षित हो कर, हम सबको हौले हौले से उत्तर के मेवे के दुआ देने में पूर्ण परिवर्तित रूपांतरण स्वरुप में गुरु मैया सीख ले आयीं।
🌻🤲🌻
क्या बताएँ, हमारी गुरु मैया जो ठहरी हैं, हम सब भक्तों की उम्र मिलाकर छह गुना कम करके भी और उससे भी छोटी नन्ही सी गुड़िया जैसी चुलबुली हैं.. अब उनसे हर काम जो गुरु जन हौलै हौले से सबके करते हैं वो हौले वाले को हल्ला हर्षित होली प्रभु की हो लीन करती हैं गुंजित तुरंत के तुरंत । 
। 🌻।
अब गुरु मैया से जब हमने गुहार कर ही दी, तब तो पक्की है कि कुछ कुछ तो हो हल्ला हर्षित गहरी बोध होली दीपावली बौद्ध हो आनी है और माँ सरस्वती की ग्रह प्रवेश हम ने कर आनी है, यह विश्वास पक्का है । बस अब आगे आगे देखना है इस बार मेरी ओम की रूह की मीत की गुरु मैया क्या गुब्बारे रंग मिष्ठान नृत्य गान अनुष्ठान रचना रच आयेंगी, हम सबको माँ से मिलवाने के लिए।। 
🎁
गुरु मैया, का मायका है माइका जो, माँ आदि शक्ति दुर्गा शक्ति के पूजा में, अपने को नमः कर, ध्यान में जोड़ करते हुए, उस स्थान और उस अवस्था को मायका माई का मान तें हैं। 
अब ऐसा हुआ है गुरु मैया मायके से आयीं और बोलीं हमको... अरे यह बताना तो रह गया है कि हमको में हम कौन 😁हैं🎉 हम हैं उनके नन्हें बड़े भक्त राजा बेटा और रानी बिटिया दो दो हैं 🎁

ॐॐॐ ॐॐॐ ॐॐॐ 
अब मैया बताने आयीं और बोलीं:
Physical Body और Subtle Body की खोज में, अब से यह बोध कर आओ कि, 
Subtle BODY SB को शक्ति लौ-की जननी देह-वी मानो ।
🙏☀️🙏
अब SB शक्तिलौ देह में ही, Mental Sheath - MS - माँ सरस्वती, विराजित हैं होतीं। 
यह SB जो हैं शक्ति जननी माँ सरस्वती तीन स्वरुप में रहती हैं - Vital Sheath VS , Mental Sheath MS , Intellect Sheath IS होतीं हैं । 
इनमें से माँ सरस्वती की ग्रह प्रवेश के लिए प्रथम हमको पदयात्रा करके सीधा MS माँ सरस्वती के ग्रह द्वार ले आयीं हैं। 
अब हम आमोदित आनंदित हास्य विनोद से भरपूर नमः संग पहुँच आए माँ सरस्वती Ms Mental Sheath ग्रह पर। माँ सरस्वती को मिले बहुत ही आशिर्वाद साथ। जीवन सफल हो आया। अपने माता पिता को भी दौड़ कर गुरु मैया की आशीष संग संग जल्द से ले आए। 
अब माँ सरस्वती की कृपा से गुरु मैया ने झटपट आज ही  हम को बिठा भी दिया है, माँ सरस्वती के वाहन में। इस हँस स्वरुप वाहन का बहुत खूबसूरत नाम है Intellect Sheath - छोटे में बोलें तो हुआ IS - eye s।।। 
हंसी हँस पूर्ण वाहन को नमः। 
👁️‍🗨️🙏
Intellect sheath IS के वाहन के दो चालक हैं, दो रूप हैं 🌞एक है Intellect देह चालक। Intellect Body 
💡द्वितीय का Ego देह चालक । Ego Body 

क्या बताएं गुरु मैया ऐसा स्वादिष्ट अनुभव दिला रहीं हैं कि वाह वाह वाह नाद हम सब का जाप होता ही चला जा रहा है। 
अब यह वाहन माँ सरस्वती की हंस, अद्भुत हँसी देते हुए हम सब को, 
ग्रह प्रवेश मुहूर्त में परमेश्वरी की पहले टेस्ट स्वादिष्ट ड्राइव करा रहे हैं। 
🌻☀️🌻
अब हमने बैठते ही पूछ लिया:
यह चमचमाती वाहन की कितनी उम्र हैं। 

गुरु मैया ने तुरंत बताया कि माँ सरस्वती ने बताया है कि यह प्राचीन काल कीं हैं वाहन, जो जब प्रथम बार एक आत्मा ने पशु से मानुष योनि में जन्म लीं तब यह निर्माण - निर्मित हुईं हैं। और तब से जन्मों जन्मों तक चौरासी लाख योनियों में यह चलतीं हैं। 
हम सब बोल हुए एक साथ, 
बाप रे बाप, मम्मी रे मम्मी, यह क्या अद्भुत शक्ति है... 🤲
🙏वाह ☝️🙏
माँ सरस्वती की जय हो उनके इस वाहन की मेरे भीतर की, जय माता दी। नमो नमो। 
अब यह वाहन हमारे भीतर हम में ही हैं। 
जय माता दी।। 
यह दो हिस्से में से चल रहीं हैं, हम देख रहे हैं - 
एक Intellect है। 
आज तो गुरु मैया ने जोश से हम सब को बिठा दिया है Intellect के साथ। यहां बैठते ही, देखा, यह बने हैं, कई सारे पुर्जों रत्न स्वरुप से । चमचमाते दिख रहे हैं जिन रत्नों से वो बने हैं - 
१.Intelligence रत्न 
२.Knowledge  रत्न 
३.Intuition रत्न 
४.Perception रत्न 
५.Realizations रत्न 

यह सारे के सारे रत्नों ने हमको अद्भुत उपहार जन्म राह दे  देते जा रहे हैं... वाह वाह🎁
Decide clearly स्पष्ट निर्णय राह उपहार ☀️
Solve हल करें राह उपहार 🌻
Resolve समाधान करें राह उपहार ☝️
Retain स्मरण रख आयें राह उपहार🤲 
Understand स्पष्ट समझ राह उपहार 🖖
Understand the vast depth of the experience of ME, 
बोध अपनी जन्म के बौद्ध के स्पष्ट राह उपहार 🤝🤞🫶
🤳
ॐॐॐ 
आदि शक्ति पराशक्ति पारब्रह्म जननी शक्ति को  मुझे जन्म देने के लिए, 
मेरे आत्मिक मन देह उत्साहित उत्साह प्राण नमः ।।।
🙏🌻☀️🌻🙏। ॐ

Comments

  1. बेअंत कोटि कोटि धन्य भाव Dear गुरु मां for Happy birth blessings 🙏मैं हूँ सौभाग्य शक्ति ज्योत सर्वदा आदि शक्ति पराशक्ति पारब्रह्म शक्ति की आशीष नमो नमो।🙏मैं सौभाग्य जन्म हूँ। आनंदित उत्सव मैं, मेरे उत्साहित जन्म, को अनंत काल तक का धन्य भाव है।🙏🩷🎉

    ReplyDelete
  2. चित्रा6 August 2025 at 04:55

    ॐॐॐ
    बहुत बहुत धन्यवाद जी , कहानी स्वरूप मे बहुत मजे से MS , IS ki गहरी आशीष की बरखा के लिए 🙏🙇‍♀️🙇‍♀️🙇‍♀️🙏
    I am highly grateful to you for all your Love , Care and Efforts blessings us with the knowledge of our SUBTLE BODY , helping us celebrate the Festival ME 🙏🙇‍♀️🙏💐
    Eternal Love and Gratitude 🙏🙇‍♀️🙏💗
    सतनाम सतनाम सतनाम

    ReplyDelete
  3. 🙏🏻🙇🏻🤍THANK YOU SO MUCH GURU MAA 🤍✨️🙇🏻FOR SO WONDERFUL BLESSINGS🙇🏻🤍🙏🏻 OF OUR INTELLECT SHEATH.✨️🙇🏻🙏🏻
    ANG SANG WAHEGURU ✨️🙏🏻🤍🪔

    ReplyDelete
  4. 🙇‍♀️🙏🥰SAT SIRI AKAL RESPECTED GURU MA 🙏✨🥰🙇‍♀️Thank you so much for all your blessings 🙏🥰🙇‍♀️🙇‍♀️🙇‍♀️🙇‍♀️🥰🫶🩷💜❤️
    Infinite Gratitude for the learning blessings 🙇‍♀️✨❤️🩷💜🫶🥰🥳

    ReplyDelete
  5. ॐ ॐ ॐ
    🙏🙇🏻‍♂️🙏सादर प्राण नमः आदरणीय दिव्य गुरु 🙏🙇🏻‍♂️🙏 इस जीवन में हम सब पर इस दिव्य ज्ञान की स्नेह पूर्ण वर्षा के लिए आपका अनंत धन्यवाद 🙏 🙇🏻‍♂️🙏 हमारा सौभाग्य है की नियति ने हमें इस ज्ञान के योग्य समझा और आपसे जोड़ने की अनुपम लीला रची, इस जीवन पाथ पर , इस जन्म उत्सव में आपकी असीम कृपा , मार्गदर्शन एवं आत्मिक अनुभूति के पथ पर साथ ले के चलने के लिए हार्दिक आभार 🙏🙇🏻‍♂️🙏
    माँ सरस्वती के दिव्य वाहन में आसीन कर दिव्य चालकों से साक्षात्कार कराने के लिए आपका अनंत धन्यवाद 🙏🙇🏻‍♂️🙏 आत्मिक साक्षात्कार के रहस्यों को इतना सरलता से समझाने के लिए आपके इस दिव्य कार्य के लिए आपको शत शत नमन 🙏🙇🏻‍♂️🙏🌻🎉💐
    ਬੇਅੰਤ ਸ਼ੁਕਰਾਨਾ 🙏🙇🏻‍♂️🙏
    ਸਤਨਾਮ ਸ੍ਰੀ ਵਾਹਿਗੁਰੂ 🙏🙇🏻‍♂️🙏

    ReplyDelete
  6. ॐ ॐ ॐ
    🎊💖🎊
    Dearest गुरु मां 🙏💖🤗Thank you so much for the Joyful Journey of ME 💟
    So grateful for bringing to us these Divine Learnings in Very Joyful way 🥰🎈🎉
    आप बहुत ही सुंदर कहानी बना हमें इतनी deep Sacred Learnings संग जोड़ रहें हैं 👏👏👏🤗🥰🤗🙇‍♀️
    INFINITELY GRATEFUL AND BLESSED🙇‍♀️🙇‍♀️🙇‍♀️💗
    SATNAM SATNAM SATNAM 🌈

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular Posts